सपा हाईकमान के इशारे पर सांसद धर्मेन्द्र की बहन के खिलाफ मैंनपुरी में आया अविश्वास प्रस्ताव
मैनपुरी जिला पंचायत अध्य्क्ष श्रीमती बेबी यादव के खिलाफ 32 में से 24 जिला पंचायत सदस्यों ने डी एम् से मिलकर की हटाने की मांग
बेबी यादव सांसद धर्मेन्द्र यादव की जुडवा बहन हैं और बेबी के पति अनुजेश यादव फिरोजाबाद से जिला पंचायत सदस्य हैं,बेबी के पति ने फिरोजाबाद में भाजपा नेताओं के साथ मिलकर फिरोजाबाद के सपा जिला पंचायत अध्यक्ष विजयप्रताप यादव के खिलाफ राजनैतिक षडयंत्र रचकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में मदद की थी।
फिरोजाबाद के जिला पंचायत अध्यक्ष विजयप्रताप यादव उर्फ छोटू सिरसागंज विधायक हरिओम यादव के पुत्र हैं और सांसद मैंनपुरी तेजप्रताप यादव के रिश्ते में मामा हैं।अनुजेश द्वारा फिरोजाबाद में रचे गये षडयंत्र से नाराज होकर सपा हाईकमान के इशारे पर मैंनपुरी में तख्तापलट किया जा रहा है