बजट सत्र में योगी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने की तैयारी

Update: 2017-07-09 14:51 GMT
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है. 28 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी. 403 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा और सहयोगी दलों के पास 325 सदस्य हैं, जबकि विपक्ष के पास केवल 74 विधायक हैं.
इस सत्र में भाजपा सरकार 2017-18 के लिए अपना पहला वार्षिक बजट पेश करेगी और विपक्षी दल कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने की कोशिश करेंगे. पूर्व की अखिलेश यादव सरकार ने पिछले साल दिसंबर में इस साल 31 जुलाई तक की अवधि के लिए लेखानुदान पेश किया था.
बजट सत्र के दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस सहित विपक्षी दल कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर योगी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं.
मार्च में भाजपा के सत्ता में आने के बाद विधानसभा के पहले सत्र में विपक्षी दलों ने राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सदन में काफी हंगामा किया था.
मई में हुए सत्र में राज्य जीएसटी विधेयक को ध्वनिमत से पारित किया गया था.

Similar News