पुलिस से नहीं मिला इंसाफ, दंपत्ति ने थाने में किया सुसाइड का प्रयास

Update: 2017-07-09 15:02 GMT
बागपत के खेकड़ा थाने के सामने रविवार को एक दंपत्ति ने आत्मदाह करने प्रयास किया. इसी बीच थाने पर मौजूद भीड़ ने दोनों को पकड़ कर जान बचाई. वहीं दंपत्ति का आरोप है कि भू माफिया दिल्ली पुलिस और बीजेपी नेता की मदद से उसका मकान हड़प रहे हैं.
बता दें, कि पीड़ित राकेश और उसकी पत्नी ने थाना परिसर में आज मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. जब दोनों पति-पत्नी तेल डालकर खुद को आग लगाने वाले थे, तभी वहा मौजूद भीड़ ने दोनों के हाथों से माचिस छीन लिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया लेकिन पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रही.
घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़ितों को बचाना तो दूर बल्कि उनकी समस्या तक नहीं सुनी. पीड़ित राकेश ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पुश्तैनी पर दबंग लोगों ने कब्जा किया हुआ है. उन्होंने ये आरोप सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय खोकर और उनके गुर्गो पर भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है. वहीं राकेश ने एसएचओ देवेंद्र बिष्ट पर भी दबंगों के दबाव के कारण उन कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया.

Similar News