बाराबंकी में बीजेपी नेता के परिवार पर जानलेवा हमला, जमकर चली कई राउंड गोलियां

Update: 2017-07-16 10:14 GMT
बाराबंकी में बीजेपी नेता और उसके परिवार के लोगों पर शनिवार शाम कातिलाना हमला किया गया. इस दौरान लाठी-डंडे के साथ ही कई राउंड गोलियां भी चलीं. इसमें दो लोगों को गोली लगी और दो अन्य घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है.
इस मामले में पुलिस ने घटना में नामजद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें, कि चुनावी रंजिश के चलते भिलवल के पूर्व मंडलाध्यक्ष प्रहलाद शरण जायसवाल और उनके परिवार पर हमला कर दिया गया.
इस जानलेवा हमले में बीजेपी नेता, बेटा पुष्कर, भाई और ग्राम प्रधान के पति अर्जुन निगम घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया गया है. वहीं वारदात के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस का कहना है चुनावी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
मौके पर पहुंचे प्रभारी एसपी शशिकांत तिवारी ने बताया कि पंचायत चुनाव की रंजिश में पूर्व प्रधान के पक्ष ने मौजूदा प्रधान के परिवार के लोगों को निशाना बनाकर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया है. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Similar News