सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा में विस्फोटक मिलना सुरक्षा में भारी चूक है। सरकार मामले की सख्त और गहन जांच कराए। सपा विधायक की सीट के पास विस्फोटक मिलने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को सरकार पूरी सुरक्षा मुहैया कराए।
अछल्दा के इटैली गांव में पूर्व मंत्री विनोद यादव उर्फ कक्का के कालेज में आयोजित भोज में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है, सरकार को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा जब विधानसभा सुरक्षित नहीं रह गई तो आम आदमी का क्या होगा। प्रदेश सरकार और भाजपा को इस पर गंभीरता से मंथन करना चाहिए। भरथना विधान सभा से लगातार पांच बार विधायक रहे और नेताजी मुलायम सिंह के खास सिपहसालार स्वर्गीय महाराज सिंह के गया भोज में पहुंचने से सपा के अंदर भी हलचल तेज हो गई, इस मौके पर बड़े पैमाने पर सपा नेता मौजूद थे।