लखीमपुर खीरी। अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ आधी रात से सुबह तक कोतवाली में धरने पर बैठे सदर भाजपा विधायक योगेश वर्मा,खनन माफिया प्रेम वर्मा और नसीम को पुलिस द्वारा कोतवाली से छोड़े जाने पर भड़के सदर विधायक,इन्ही खनन माफियाओं ने दी थी विधायक को जान से मारने की धमकी,कोतवाल कुलदीप तिवारी की बर्खास्तगी की मांग कर रहे सदर विधायक ,डीएम व एसपी के आश्वासन के बाद सुबह 5 बजे ख़त्म हुआ विधायक का धरना।
रिपोर्ट-एकलव्य पाठक लखीमपुर