दलित युवती जूही प्रकाश को फेसबुक पर चरित्र हनन करके किया गया था बदनाम, आगरा के थाना शाहगंज में दर्ज हुआ मुकद्दमा

Update: 2017-07-23 13:05 GMT
आगरा। आगरा की एक युवती के कैंसर पीड़ित पिता की अखिलेश यादव ने मदद क्या कर दी वह अखिलेश यादव से प्रभावित होकर प्रदेश सरकार का सोशल मीडिया पर गुणगान करने लगी ये बात सपा की एक महिला नेत्री को नागवार गुजरी और उसने चिढकर जूही प्रकाश को नीचा दिखाने का षड्यंत्र रच दिया। अपने मित्र से फेसबुक पर जूही प्रकाश के खिलाफ चरित्र, जातिसूचक, अभद्र , गन्दी पोस्ट अपलोड करा दिन यही नही व्हाट्सएप्प के टीम आई सपोर्ट अखिलेश ग्रुप में भी जूही प्रकाश के खिलाफ अभद्र और गन्दा लिखा गया

 गोपनीय जानकारी मिली है कि सपा की प्रवक्ता पँखुड़ी पाठक को यह बात हजम नही हो रही है कि सपा में किसी और लड़की को जगह मिले। 
इसी के चलते पँखुड़ी पाठक ने सजिश के चलते फेसबुक अपने मित्र आसिफ मालिक से कहकर चरित्र हनन की गन्दी अभद्र पोस्ट लिखवा दी। जिसका थाना शाहगंज में आसिफ मालिक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज हो गया।

थाना शाहगंज पुलिस ने मुकद्दमा अपराध संख्या 409 धारा 354, 67 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकद्दमे की विवेचना सी ओ लोहामंडी को सौंप दी है। पीड़ित जूही प्रकाश निवासी रुई की मंडी आगरा ने पत्रकारों को बताया कि मेरे केंसर पीड़ित पिता की अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान मदद की इसलिए में अखिलेश यादव से प्रभावित हूँ। मैंने सोशल मीडिया पर सपा के पक्ष में सरकार की नीतियां लिखना शुरू कर दिया ये बात सपा की बड़ी नेता पँखुड़ी पाठक को हजम नही हुई और उसने मुझे नीचा दिखाने के लिए अपने दोस्त आसिफ मालिक से मेरे खिलाफ फेसबुक पर चरित्र हनन की अभद्र गन्दी अपमानजनक , जातिसूचक पोस्ट लिखवा दी। इसके अलावा वो टीम अखिलेश ग्रुप में भी मेरे खिलाफ़ गन्दी और अभद्र भाषा लिखवाती और दूसरे मित्रो को भी मेरे खिलाफ लिखबाने के लिए उकसाती रहती। 

Image Title


 


जूही ने कहा कि यह सब पँखुड़ी के इशारे पर हो रहा है और अगर उसकी कॉल डिटेल्स और चेट की जांच कराई जाए तो हकीकत सामने आ जायेगी।

पी

 


Image Title

ड़ित जूही का नंबर 8368710068

Similar News