समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन को सशक्त बनाने के साथ पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार और जनसंपर्क का कार्यक्रम जोरशोर से चलाएं.
अन्याय का विरोध करें और पीड़ितों की मदद करें. उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार में जनता को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में एकत्र कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता क्यों है? इसका जवाब भाजपा सरकार को देना ही होगा.
नौकरशाही पर विकास कार्यो में बाधक बनने की बात कर सीएम अपनी सरकार की निष्क्रियता को छुपा नहीं सकते हैं. बीजेपी नेताओं द्वारा बयानबाजी के बाद बहानेबाजी अपनाने से जनता को बहकाना अब संभव नहीं हैं.
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार में विकास की दृष्टि और संकल्प शक्ति भी थी. लाखों को रोजगार समाजवादी सरकार में ही मिला था. बुंदेलखंड में राहत और विकास के कार्य उनकी सरकार के कार्यकाल में ही हुए थे. किसानो, गरीबों, नौजवानों और अल्पसंख्यकों के हित में तमाम योजनाएं लागू की गईं. महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान मिला.
बीजेपी राज में गरीबों की पेंशन बंद हो गई है. अपराध बढ़े हैं. महिलाएं असुरक्षित हैं और अल्पसंख्यक आतंकित हैं. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया विधान भवन के सेन्ट्रल हाॅल में विपक्षी समानातंर सदन की कार्यवाही के बाद कई विधायकों एवं पूर्व मंत्रियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की.