समूह 'ग' की भर्तियों पर सक्रिय हुई सरकार

Update: 2017-07-25 02:23 GMT
राज्य लोक सेवा आयोग की 2012 से हुई भर्तियों की सीबीआई जांच का फैसला करने के बाद योगी सरकार समूह 'ग' की भर्तियां जल्द से जल्द शुरू कराने को लेकर सक्रिय हो गई है।
'अमर उजाला' ने 22 जुलाई के अंक में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के गठन को लेकर सरकार की सक्रियता की खबर प्रकाशित की थी। दो दिन बाद ही इस संबंध में आवेदन मांग लिए गए।
इंटरव्यू वाले पदों का क्या होगा?
आयोग के चेयरमैन ने जिस समय इस्तीफा दिया था, करीब 13 हजार पदों पर इंटरव्यू चल रहे थे। अब यह फैसला होना बाकी है कि जिन पदों पर इंटरव्यू हो रहे थे, उनका क्या होगा? गौर करने वाली बात ये है कि सरकार समूह 'ग' व 'घ' की भर्तियों में इंटरव्यू खत्म करने की तैयारी कर रही है।

Similar News