हमने गठबंधन धर्म का पालन किया, 20 महीने तक चलाई महागठबंधन सरकार, हमने आरोपियों पर सिर्फ सफाई की बात कही, हमने कभी किसी का इस्तीफा नहीं मांगा था, हमने आरोपियों पर सिर्फ सफाई की बात कही, इस माहौल में काम करना संभव नहीं था, तेजस्वी के मुद्दे पर राहुल गांधी से भी बात की, राहुल और लालू गांधी तेजस्वी के साथ खड़े दिखे, अंतरात्मा की आवाज पर इस्तीफा दिया गठबंधन धर्म का पालन करने का पूरा प्रयास किया, काम कुछ भी करता, चर्चा सिर्फ एक ही बात की थी, अब माहौल काम करने लायक नहीं बचा था, इस्तीफे के लिए नीतीश कुमार ने लालू यादव पर ठीकरा फोड़ा, लालू गठबंधन संकट के लिए खुद जिम्मेदार