योगी सरकार में पुलिस निष्क्रियता ने बड़ाई चोरों की हिम्मत।

Update: 2017-07-30 07:41 GMT
थाना क्षेत्र ईसानगर के अंतर्गत बीती रात चोरों ने मोटर साइकिल सवार को बनाया निसाना 
ग्राम खजुहा से करीब 8.30PM बजे सोहेल%मुद्दी नाम का ब्यक्ति जो काम करके अपने घर वापस जा रहा था तभी कटौली से पहले ईंट भट्ठे के पास सोहेल नाम के ब्यक्ति की दो पहिया गाड़ी रोककर चोरों ने 10000रुपये और एक सैमसंग जिसकी कीमत करीब 8000रुपये थी उसको छीन लिया और साथ मे दो चार हाथ भी लगाए ।सुबह होने पर पीड़ित ने कटौली चौकी पर पुलिस को सूचना दी और चोर का पता लगाने के लिए कहा लेकिन पुलिस ने इसका जबाब दिया कि चोर पहले 100नंबर गाड़ी पर भी फायर कर चुके है।जब पुलिस खुद सुरक्षित नही है यो वह जनमानस को क्या सुरक्षित करेगी???

रिपोर्ट-योगेन्द्र मिश्र

Similar News