योगी सरकार की 17वीं कैबिनेट मीटिंग आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
लखनऊ. योगी सरकार की मंगलवार को 17वीं कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग लोकभवन में शाम 6 बजे से होगी। इसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बता दें, पिछली मीटिंग में सरकार ने 7 फैसले लिए थे। 16वीं कैबिनेट मीटिंग में हुए थे ये फैसले...
1.) UPPSC की 2012 से 2017 तक की हुई भर्तियों की जांच सीबीआई से कराने के प्रस्ताव को मंजूरी।
2.) GST काउंसिल में अनिवार्य सेवाओं के संबंध में फैसला लेने के लिए योगी मंत्रिमंडल ने अधिकृत किया।
3.) यूपी में राजस्व बढ़ाने के लिए खनिजों का ई-टेंडरिंग के साथ ई-ऑक्शन भी होगा।
4.) लखनऊ सैनिक स्कूल का नाम शहीद मनोज पांडेय के नाम पर हुआ।
5.) नगर निकाय से संबंधित दो ऑडिट रिपोर्ट्स को मंजूरी। विधानसभा के पटल पर रखी जानी है रिपोर्ट्स।
6.) आलू उत्पादक क्षेत्रों में वेयरहाउस (कोल्ड स्टोरेज) बनाने की प्रोत्साहन नीति को मंजूरी।
7.) किसानों को जिप्सम पर मिलने वाली 75 फीसदी सब्सिडी को अगले 5 साल के लिए बढ़ाया गया।