क्षेत्राधिकारी की कुर्सी पर बैठ कर भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा समाधान दिवस का निस्तारण -जेपी यादव
जौनपुर शाहगंज, तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भाजपा के कार्यकर्ता अजीत प्रजापति क्षेत्राधिकारी की कुर्सी पर बैठकर प्रार्थना पत्र का निस्तारण करते हुए पाये गये।
समाधान दिवस पर शाहगंज में आज पहुंचे। फरियादी उस समय हैरत में पड़ गये जब एसडीएम के बगल में लगी कुर्सी पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के बजाय एक भाजपा नेता बैठा नजर आया।पुलिस क्षेत्राधिकारी की कुर्सी पर बैठा यह भाजपा नेता फरियादियों का प्रार्थना पत्र लेता रहा। क्या समाधान दिवस पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचने वाला फरियादी न्याय मिलने की उम्मीद कर सकता है।?