सपा अब सड़कों पर उतरकर सरकार की नीतियों का विरोध करेगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनारस समेत पूर्वांचल में बड़े आंदोलन की तैयारी है। पार्टी 9 अगस्त को सपा 'देश बचाओ, देश बनाओ आंदोलन से विपक्ष में ताकत का अहसास कराएगी। बुधवार को स्थानीय नेताओं को पार्टी की रणनीति से अवगत कराया गया। प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने बताया कि 9 अगस्त को प्रदेश के सभी 75 जिलों में पार्टी रैली करेगी। कौन से नेता को किस रैली मे रहना है, तय हो चुका हैं। पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अयोध्या से अवध क्षेत्र और समूचे पूर्वांचल का उत्साहवर्धन करेंगे। सपा प्रवक्ता ने कहा कि मोदी और योगी सरकार जनता से वादे करके मुकर जा रही है। हम सड़कों पर ही नहीं उतरेंगे, विधानसभा तक सरकार को घेरेंगे। सरकार के मंत्रियों की हिटलरशाही के खिलाफ अलग से अभियान चलेगा। सपा जिलाध्यक्ष डॉ. पीयूष यादव ने बताया कि सपा हाईकमान से 'देश बचाओ, देश बनाओ कार्यक्रम की सूचना मिल चुकी है। बनारस में इसको अद्वितीय बनाया जाएगा।