डीजीपी ने 'चोटी कटने' को लेकर जारी की एडवाइजरी, कहा- अफवाह है, ध्यान न दें

Update: 2017-08-03 13:21 GMT
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने प्रदेश में चल रही चोटी कटने की घटना की अफवाहों पर ध्यान न दिए जाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है.
डीजीपी ने 2 जुलाई को आगरा के थाना डौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुतनई की रहने वाली 60 वर्षीय मानदेवी की भूत-प्रेत की अफवाह के बाद हत्या को गंभीरता से लेते हुए एडवाइजरी जारी की है.
उन्होंने प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था आनन्द कुमार द्वारा प्रदेश में चोटी कटने की अफवाह की घटनाओं के संबंध में सभी एसएसपी/एसपी को निर्देश दिए हैं.
निर्देशों में कहा गया है कि जनता से संवाद स्थापित कर यह अवगत कराया जाये कि...
1. यह एक अफवाह है, इस पर कतई ध्यान न दें. 
2. इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दें एवं कानून को अपने हाथ में न लें.
3. इस कृत्य में कोई संगठित गैंग संलिप्त नहीं है.
4. ग्रामीण/शांति सुरक्षा समितियों/विशेष पुलिस अधिकारी के माध्यम से इस अफवाह का खंडन किया जाए.
5. जनपदीय पुलिस ऐसे शरारती तत्वों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करें.
6. जनपदीय पुलिस सोशल मीडिया (ट्विटर/फेसबुक/वाट्सएप) के माध्यम से लोगों को जागरूक करें और इस प्रकार की भ्रामक खबर का खंडन करे.
7. जनपदीय प्रशासन/पुलिस थाना/चौकी स्तर पर गोष्ठी आयोजित कर सोशल मीडिया पर सक्रिय युवकों/डिजिटल वांलटियर के माध्यम से इस खबर का खण्डन करें.

Similar News