चोरी के शक में बरजोरों ने 5 लोगों को बंधक बनाकर दीं गंभीर यातनाएं, पुलिस ने छुड़ाया
एक व्यक्ति के मकान में नौ दिन पूर्व चोरी हुई थी। मंगलवार को पीड़ित ने गांव के ही पांच लोगों को बुलाकर बंधक बना लिया और गंभीर यातनाएं दीं। पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें नग्न कर गुप्तांग में पेट्रोल डाला गया। मुंह में लघुशंका की गयी। पुलिस ने बुधवार की रात इन्हें मुक्त कराकर सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर रात में ही प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने इस प्रकरण में केस दर्ज करके तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसरगंज थाने के गोड़हिया नम्बर तीन के मजरे लोधनपुरवा निवासी अजय प्रताप सिंह के यहां बीती 26 जुलाई की रात को चोरी की हुई थी। इस प्रकरण में पीड़ित की तहरीर पर चोरी की धारा में केस दर्ज कराया गया था।
मंगलवार की रात में अजय ने बैजू के जरिए गांव के मनोज, अनन्तराम, हनुमान पुत्रगण राजाराम, महादेव व पेरू को बुलवाया। इन पांचों को एक कमरे में बंदकर इन्हें मारा-पीटा और गंभीर यातनाएं दीं। बुधवार की रात इसकी भनक पुलिस को लगी। सीओ कैसरगंज प्रवीण सिंह, एसएचओ श्याम बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ जाकर सभी बंधकों को घायलावस्था में मुक्त करवा कर सीएचसी कैसरगंज लाए। चिकित्सकों ने महादेव व पैरू की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी मिलते ही एएसपी सिटी कमलेश दीक्षित ने घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात का ब्यौरा लिया। उन्होंने बताया कि लोधनपुरवा निवासी राजाराम पुत्र रघुबर उर्फ पट्टे की तहरीर पर अजय प्रताप सिंह सहित आठ को नामजद कर बलवा, हत्या का प्रयास, जानलेवा हमला, बंधक बनाए जाने, मारपीट और धमकी आदि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तीन नामजद आरोपियों ओम प्रकाश, मनोज व बैजू को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।