राज्यसभा से इस्तीफा मायावती का ड्रामाः नसीमुद्दीन

Update: 2017-08-04 01:20 GMT
सहारनपुर - राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के संयोजक नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ अपराधियों की टीम है। हालांकि हम इससे डरने वाले नहीं हैं। राज्यसभा से इस्तीफा देकर मायावती ने बड़ा ड्रामा किया है। दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। बसपा में भगदड़ मचने वाली है।
गुरुवार को पार्टी की बैठक में नसीमुद्दीन ने कहा कि कांशीराम के साथ मिलकर बसपा को पूरी मेहनत के साथ खड़ा किया। 1996 में बेटी का मरा मुंह तक देखने के लिए मायावती ने मुझे जाने नहीं दिया था। मायावती ने 50 करोड़ रुपये की मांग की थी। नोटबंदी के दौरान हर दिन नोट बदलवाने का दबाव बनाया जाता था। हमने हाल ही में दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए मोर्चे का गठन किया। दिल्ली में छह अगस्त को होने वाली बैठक में बिहार, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश और हरियाणा के कई पूर्व बसपा नेता व उप्र से छोटे दलों के नेता व बहुजन संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष दरबारा ङ्क्षसह शामिल होंगे। बाबा साहब और कांशीराम के मिशन को मायावती ने बेचने का काम किया है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद मिश्रा पर कटाक्ष किया कि उन्होंने बसपा को बर्बाद कर दिया। 

Similar News