भईया वचन दो जेल से निकलने के बाद नहीं करोगे जुर्म

Update: 2017-08-06 04:33 GMT
देवरिया जिला कारागार में बंदियों को दर्जनो छात्राओं ने राखी बांधा। इसके बदले छात्राओं ने उनसे फिर से जुर्म न करने का वचन लिया। छात्राओं ने राखी बाधने के बाद बंदियों को मिठाई खिलाया। इसके गवाह जेल के अधिकारी भी बने। शहर के जीवन मार्ग सोफिया सेकेन्ड्री स्कूल की छात्राएं शनिवार को करीब 12 बजे जिला कारागार पहुंची। जेल में बंद बंदियों को छात्राओं ने रखी बांधा। इसके बाद छात्राओं ने उनसे फिर से जुर्म न करने का वचन लिया। बंदियो ने उन्हें जुर्म न करने का वचन भी दिया। इसके बाद सबको मिठाई खिलाया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जेल अधीक्षक डीके पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय की पहल सराहनीय है। इससे बंदियो के जीवन पर भी काफी असर पड़ेगा।

Similar News