आज अकबर पुर रनियॉ विधानसभा के विभिन्न गाँवो में सपा कार्यकर्ताओं ने जा कर 9 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम देश बचाओ देश बनाओ रैली की तयारी पर आम जन से आग्रह किया और लोगो से सम्पर्क कर सभी को 09 अगस्तको 10 बजे अकबपुर में (भारतीय स्टेट बैंक के बगल टेम्पो स्टैंड ) से जुलुस माती मुख्यालय के लिए चलेगा सभी लोग उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनायें