हाजी इकराम क़ुरैशी के नेतृव में देश बचाओ देश बनाओ रैली रैली का बिगुल फूका
मुरादाबाद : आज क्रांति दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी मिशन 2019 के आगाज में मुरादाबाद ज़िला अध्यक्ष हाजी इकराम क़ुरैशी के नेतृव में देश बचाओ देश बनाओ रैली रैली का बिगुल फूका
इस रैली में हाजी इकराम क़ुरैशी ने योगी सरकार के काम काज पर सवाल उठाए।यही नहीं, केंद्र सरकार के काम काज का भी सच लोगो को बताया । दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव में सपा का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। इसलिए सपा मिशन 2019 में भाजपा का सुपड़ा साफ करने की तयारी में लग गई है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे। यूपी के विकास का नारा देकर एक नया रास्ता तलाशेंगे। जनता को बताएंगे कि तीन साल में मोदी सरकार ने क्या काम किया है। रोजगार खत्म हो गया है, महंगाई बढ़ गई है और किसानों की जान जा रही है।