विकास बराला हिरासत में, केस में अपहरण की धाराएं जोड़ी गईं

Update: 2017-08-09 11:43 GMT
हाई प्रोफाइल चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस में आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं पुलिस ने केस में अपहरण की धाराएं भी जोड़ दी हैं।
बुधवार को पुलिस से समन मिलने के बाद दोनों आरोपियों ने चंडीगढ़ सेक्टर-26 थाने में सरेंडर कर दिया। पहले दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354डी, 341 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया था। अब पुलिस ने केस में गैर-जमानती धाराएं 365 और 511 भी जोड़ दी हैं।
बता दें कि मामला गर्माता देखकर पुलिस ने समन जारी करके विकास बराला को बुधवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। साथ में उसके दोस्त आशीष को भी तलब किया गया।
विकास ने पहले तो समन लेने से इंकार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने पुलिस ने उसके सेक्टर-7 स्थित घर के बाहर समन चस्पा कर दिए। बुधवार सवेरे से पुलिस विकास के आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन विकास दोपहर में पहुंचा।
डीजीपी लूथरा ने प्रेस कांफ्रेंस करके कई खुलासे किए
वहीं बुधवार को डीजीपी लूथरा ने प्रेस कांफ्रेंस करके कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लग चुके हैं। उनमें विकास बराला पीछा करते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में अब दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
डीजीपी ने बताया कि मामले में पुलिस के हाथ अहम सबूत लग चुके हैं। उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। चार​ दिन में मामले की जांच ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां इसे अब जांच के अगले स्तर पर ले जाना जरूरी है।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस विकास बराला और उसके दूसरे साथी को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर गई थी, लेकिन उन्होंने बल्ड और यूरिन सैंपल देने से मना कर दिया था। ऐसे में डॉक्टर ने ऑब्जर्वेशन के आधार पर मेडिकल तैयार किया है, उसमें शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।

Similar News