येचुरी की विदाई पर रामगोपाल बोले-बदल दो पार्टी का संविधान

Update: 2017-08-10 11:17 GMT
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की विदाई वाले दिन राज्यसभा में माहौल भारी हो गया। इसी दिन, सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी को भी राज्यसभा से विदाई दी गई। इस मौके पर समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव और टीएमसी के डेरेक ओब्रायन भावुक हो गए।
येचुरी की विदाई के वक्त भावुक रामगोपाल ने कहा 'मैं और सीताराम येचुरी एक साथ ही बैठते हैं, अगले सेशन में ये सीट खाली रहेगी जिसका काफी दुख रहेगा।' रामगोपाल ने येचुरी से कहा कि आप पार्टी के महासचिव हैं आपको पार्टी के संविधान में बदलाव करना चाहिए और दोबारा सदन में वापस आना चाहिए।
रामगोपाल के साथ-साथ लेफ्ट के नेता डी राजा और टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन भी भावुक हो गए। डेरेक ओब्रायन ने भी इस दौरान कुछ यादें साझा की। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी मुझसे कहती है कि मैं अब सीताराम येचुरी की तरह लगने लगा हूं, क्योंकि मैं अपने बाल कलर नहीं करता हूं।
गौरतलब है कि सीपीएम के संविधान के मुताबिक किसी भी नेता को राज्यसभा का तीसरा कार्यकाल नहीं दिया जाता। दिल्ली में सीपीएम की केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी को तीसरी बार राज्यसभा भेजे जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है।

Similar News