वाराणसी, मथुरा, रायबरेली से लेकर... होली पर जमकर बवाल, कहीं रंग लगाने पर मारपीट तो कहीं फायरिंग

Update: 2025-03-15 03:46 GMT

लखनऊ: देशभर में बड़े हर्षोल्लास से होली का त्योहार मनाया गया. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई रंगों में डूबा था. मगर, वहीं उत्तर प्रदेश में होली के दिन जमकर बवाल हुआ. कहीं लात घूंसे चले तो कहीं फायरिंग. कहीं पत्थर तो कहीं चाकू से क्राइम को अंजाम दिया गया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा. प्रदेश के उन्नाव, रायबरेली, बिजनौर से लेकर कई अन्य जिलों में पुलिस स्थिति को संभालते नजर आई.

उन्नाव में चले ईंट पत्थर

उन्नाव में पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा गया. यहां के अजगैन के छेड़ा गांव दो गुटों मे नशेबाजी में विवाद शुरू. धीरे-धीरे ये विवाद बढ़कर ईंट पथराव पर पहुंच गया. इतना हीं नहीं रास्ते से निकल रहे धीरेन्द्र नाम के युवक के सिर में ईंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मगर, इन हुड़दंगियों का आतंक यहीं नहीं रुका बल्कि पुलिस को भी अपना निशाना बना लिया. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. कस्बे में फाग जुलूस के दौरान शराब पीकर हुड़दंगियों ने बवाल किया. पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो उनपर पथराव कर दिया. पत्थर लगने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. उनपर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी.

रायबरेली में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

रायबरेली में रंग लगाने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. खूनी संघर्ष में पांच घायल हो गए, जबकि तीन की हालत गंभीर है. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. रंग लगाने के दौरान बैड टच खूनी संघर्ष का कारण बना. महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नरई गांव की घटना है.


वाराणसी में युवक को मारी गोली

वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के आसानगंज में बड़ी वारदात सामने आई है. यहां दिलजीत उर्फ रंगोली को उसके घर के पास ही अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर ज्वाइंट सीपी और डीसीपी पहुंचे. पुलिस आरोपियों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है.


बिजनौर में एक युवक को पीटा

बिजनौर में घर में घुसकर एक युवकी को जबरन रंग लगाने का मामला सामने आया है. यहां जब युवती के भाई ने दबंगों को रोकने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट कर दी. थाना शेरकोट के ग्राम हरेवली का मामला है. पीड़ित युवती ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. युवती के भाई ने गांव के ही 4 लोगों पर आरोप लगाया है. यहां तक कि बताया जा रहा कि आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के सामने ही मारपीट की.

बलिया मे दो पक्षों में जमकर चले चाकू

बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के मरौटी गांव में एक तरफ होली के रंग में लोग शराबोर थे तो वहीं दूसरी तरफ किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना तूल पकड़ लिया कि तीन लोगों को चाकू लग गया. आनन फानन में आसपास के लोगों ने घायल तीनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चीकित्यसको ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर दिया.

रामपुर में भाजपा नेता के बेटे ने युवक की करी जमकर पिटाई,,,,,

BJP महिला नेता लक्ष्मी सैनी के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि होली पर पटाखे छोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. शख्स ने भाजपा नेता के बेटे को पटाखा नहीं जलाने को कहा तो वह भड़क गया और युवक की पिटाई कर दी. मारपीट की घटना CCTV में कैद हो गई. पीड़ित युवक के परिजन की तहरीर पर BJP नेता के बेटे सहित 3 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. बता दें, BJP नेता लक्ष्मी सैनी स्वार विधानसभा से दो बार चुनाव लड़ चुकी हैं.

मथुरा-जेवर में बवाल

होली के दिन मथुरा मे भी भारी बवाल. थाना जैत क्षेत्र के इलाके के गांव बाटी में रंग लगाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद जमकर पथराव हुआ. घटना में 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जेवर कोतवाली क्षेत्र के रन्हेरा गांव में भी होली के दिन बवाल हुआ. यहां दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद हिंसक झड़प हो गई. पथराव और गोलीबारी हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए.

Similar News