लखनऊ : । समाजवादी पार्टी के नेता सुधीर सिंह एक बार फिर से सुर्खियो में हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने नाम लिखा उनका एक खत सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस लेटर में सुधीर सिंह ने अखिलेश यादव की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा है कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के लिए 'पनौती' साबित हो रहे हैं। सुधीर सिंह ने अखिलेश यादव की तुलना रेमंड ग्रुप के मालिक विजय सिंघानिया के बेटे गौरव से की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे गौरव ने पूरी जायदाद हड़प कर अपने पिता को बेघर कर दिया उसी तरह अखिलेश यादव भी मुलायम के साथ कर रहे हैं।
अखिलेश ने पार्टी को किया बर्बाद
सुधीर सिंह ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी अपना जनाधार खोती जा रही है। जिस पार्टी को मुलायम सिंह और शिवपाल ने खड़ा किया, आज दोनों अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने खत में लिखा है कि अब वक्त आ गया है कि अखिलेश को पार्टी की कमान मुलायम सिंह को सौंप देनी चाहिए।