शासन की योजना में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं : खब्बू

Update: 2017-08-13 12:00 GMT
फैजाबाद । वासुदेव यादव

भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा गोसाईगंज के युवा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने मीडिया से वार्ता में बताया कि जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण देश के प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के सीएम योगी द्वारा चलाई जा रही। विकास की योजना के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए दर्जनों गांव का दौरा कर पात्रों को राशन कार्ड आवास ना देने पर मिल रही शिकायतों के निस्तारण पर पूरा फोकस रहा। क्षेत्र की गरीबो एवम निचले पायदान पर जीवनयापन करने वाले दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत के अनुसार जनता तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए गांव में चौपाल लगाकर उनकी प्रमुख समस्याओं को जाना और निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है।

    फरियादियों की प्रमुख समस्याओं में राशन कार्ड दिलाए जाने प्रधानमंत्री आवास आवास आवंटन में गड़बड़ी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने पर कड़ा कदम उठाने और संबंधित अधिकारियों को इसमें लापरवाही पर इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दिया है। विधायक ने क्षेत्र के सरैया मानापारा गौहनियां बेलवारी खान रामनगर मिश्रौली आदि गांव का दौरा कर चौपाल लगाकर जनता से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी। दौरे में चौपाल में साथ में विजय त्रिपाठी शेखर जायसवाल शेखर वर्मा सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी जन उपस्थित रहे।

Similar News