उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लखनऊ समेत 11 परिक्षेत्र में 1315 संविदा कंडक्टरों की भर्ती अटक गई है। संविदा भर्ती पर परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रोक लगा दी है।
बता दें, संविदा पर कंडक्टर बनने के लिए करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
परिवहन निगम ने मई में लखनऊ क्षेत्र में 33, अलीगढ़ में 163, इटावा में 57, चित्रकूटधाम में 157, वाराणसी में 174, गोरखपुर में 173, मेरठ में 138, आगरा में 40, मुरादाबाद में 134, झांसी में 69 और इलाहाबाद में 177 पदों पर संविदा कंडक्टरों की भर्ती करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।
कुल 1,315 पदों पर करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। परिवहन निगम ने एक-एक आवेदक से 200-200 रुपये की फीस भी ली है।
परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) एचएस गाबा ने कहा कि जब तक भर्ती पर लगी रोक नहीं हटेगी, तब तक संविदा कंडक्टरों का चयन नहीं होगा।