मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल 'साइकिल पथ' की निर्माण योजना पर सपा के ही गढ़ में काम नहीं हुआ। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ और नगर विकास मंत्री आजम खां के गढ़ रामपुर समेत 14 शहरों के विकास प्राधिकरणों ने साढ़े चार साल में एक इंच भी साइकिल पथ का निर्माण नहीं कराया है।
चौंकाने वाली बात यह कि हर महीने इस योजना की उच्चस्तर पर समीक्षा होती है और मुख्यमंत्री तक रिपोर्ट जाती है। इसके बावजूद लापरवाह विकास प्राधिकरणों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री ने शहरों में अधिक से अधिक साइकिल ट्रैक बनाने की घोषणा की थी।
उन्होंने इसे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया था। जिन शहरों में विकास प्राधिकरण हैं, वहां ये ट्रैक बनाने की जिम्मेदारी प्राधिकरणों को दी गई थी। जहां प्राधिकरण नहीं है वहां यह काम निकायों के जिम्मे सौंपा गया था।
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री ने शहरों में अधिक से अधिक साइकिल ट्रैक बनाने की घोषणा की थी।
उन्होंने इसे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया था। जिन शहरों में विकास प्राधिकरण हैं, वहां ये ट्रैक बनाने की जिम्मेदारी प्राधिकरणों को दी गई थी। जहां प्राधिकरण नहीं है वहां यह काम निकायों के जिम्मे सौंपा गया था।