मुंबई : महाराष्ट्र में हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में दमदार जीत के बाद बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात से भी अच्छी खबर आई है। यहां स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 7 में से 5 सीटें जीत ली है। कांग्रेस की सीटें घटकर आधी रह गई।
इससे पहले महाराष्ट्र में पहले चरण के मतदान रिजल्ट में बीजेपी ने करीब 50 फीसदी सीटों पर कब्जा जमा लिया। 7 अक्टूबर को हुए 3,884 ग्राम पंचायत चुनावों में से 2,974 पंचायत के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए जिसमें बीजेपी को 1457 सीटों पर जीत मिली।
महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में मिली इस बड़ी जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है और इसके लिए महाराष्ट्र की जनता का शुक्रिया अदा किया है। ग्राम पंचायत चुनावों में दूसरी पार्टियां बीजेपी से काफी पीछे हैं। इसमें कांग्रेस को 301 सीटें मिली हैं। वहीं 222 सीटों पर शिव सेना ने कब्जा किया है। एनसीपी ने 194 सीट पर बाजी मारी है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 3,692 ग्राम पंचायतों में 14 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। 16 अक्टूबर को इसका परिणाम जारी होगा। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत चुनाव का पहला चरण बीते शनिवार को पूरा हुआ जिसमें करीब 79 प्रतशित मतदान हुआ। पहली बार सरपंच पद के लिए सीधे मतदान हुआ है।