केरल: मंदिर में वार्षिक उत्सव के बीच हाथी का उत्पात, महावत को कुचलकर मार डाला, दुकानें-वाहन भी तोड़े
केरला के पालक्काड के कुट्टनाड इलाके में एक हाथी ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में हाथी के महावत कुंजुमोन की मौत हो गई। दरअसल पालक्काड के कुट्टनाड में एक मंदिर में एक वर्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था। गुरुवार रात करीब 10 बजकर 45 मिनिट पर, ये सजा धजा हाथी अचानक भड़क गया। इस हाथी के महावत कुंजू मोन ने उसे कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
हाथी ने पहले महावत को कुचल दिया। उसके बाद मंदिर के आसपास बनी दुकानों और वहां पर खड़े वहनों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। हालांकि काफी देर की मशक्कत के बाद किसी तरह हाथी को काबू में कर लिया गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद महावत कुंजूमोन की मौत हो गयी, पुलिस ने ममला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत
6 फरवरी (गुरुवार) को सुबह इडुक्की जिले में जंगली हाथी के हमले में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान विमल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, घटना मरयूर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत चंपक्कड़ में एक आदिवासी बस्ती में हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम इलाके में गई।
4 फरवरी को भी हुई थी ऐसी घटना
4 फरवरी (मंगलवार) को थिसूर जिले के इलावली में एक हाथी ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान आनंद (38) के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर व्यापारिक उद्देश्यों से मंदिर में आयोजित एक उत्सव में आया था। यह घटना उस समय हुई जब हाथी को नहलाया जा रहा था। पावरट्टी पुलिस के अनुसार, हाथी आक्रामक हो गया और उसने आनंद पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि हाथी के महावत नामक को भी गंभीर चोटें आईं हैं और उसका यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंदिर उत्सव में लाया गया हाथी अनियंत्रित होकर एक रिहायशी इलाके में घुस गया। पुलिस ने बताया कि हाथी दस्ते के सदस्यों और महावतों ने जानवर को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत की।