दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से पहले मुश्किलों में घिरे केजरीवाल और संजय सिंह, ACB करेगी इस मामले की जांच

Update: 2025-02-07 08:09 GMT

नई दिल्लीः दिल्ली एलजी के प्रमुख सचिव ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को रिश्वत की पेशकश के आरोपों पर एसीबी जांच कराने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। दिल्ली एलजी को बीजेपी की शिकायत के बाद एक जांच आदेश जारी किया गया है।


बीजेपी ने एलजी से की थी शिकायत

बीजेपी ने शिकायत में कहा है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं और बीजेपी की छवि खराब करने और मतदान के समापन के तुरंत बाद दिल्ली में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने के इरादे से लगाए गए हैं। 

Similar News