मसाने की होली के लिए काशी में शुरू हुई तैयारी, मणिकर्णिका से हटाया जा रहा मलबा
मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर इस बार मसाने की होली फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी पर 10 मार्च को मनाई जाएगी। इसके पूर्व इन घाटों पर फैले मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया है। दरअसल मसाने की होली पर हजारों की भीड़ आती है।
इसके चलते यहां मलबा होने से दिक्कत आएगी। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों ने भी काम करने वाले अधिकारियों से कहा था कि 10 मार्च के पहले यहां से मलबा हटवा लिया जाए।
इन दोनों घाटों पर होने वाली मसाने की होली के पूर्व सभी सुविधाओं को बेहतर करने का दावा किया जा रहा है। यहां काम करने वाली एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार यहां पर शवदाह स्थल का निर्माण कार्य चल रहा है। जो मलबा फैला है उसे हटवाया जा रहा है। दस दिन के भीतर यहां घाट पर मलबा नहीं रहेगा।