सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, लिखा- '27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष'
उत्तर प्रदेश में नवंबर महीने में नौ सीटों पर हुए उपचुनाव से शुरू पोस्टर वार लगातार जारी है। अब शुक्रवार को एक बार फिर राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है। इसमें महाकुंभ पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव की गंगा में स्नान करने की फोटो लगाई गई है।
सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में लिखा गया है कि, '27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष'। यह पोस्टर सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश प्रवक्ता सोमिल सिंह श्रीनेत की तरफ से लगाया गया है।