10 प्राइवेट और 10 सरकारी यूनिवर्सिटी को मिलेंगे 10 हजार करोड़

Update: 2017-10-14 08:00 GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच चुके हैं। यहां पीएम पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि 10 प्राइवेट और 10 सरकारी यूनिवर्सिटी को 10 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे। उसके बाद पीएम मोकामा से कई योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ करेंगे। मोकामा में दोपहर एक बजे वे 3031 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे। पटना विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई है।

1-10 प्राइवेट और 10 सरकारी यूनिवर्सिटी को दिए जाएंगे 10 हजार करोड़ रुपये, इनका चयन नेता नहीं करेंगे।
2-केंद्रीय विश्वविद्यालय की बात करना गुजरे समय की बात है।
3-आज देश को यहां तक पहुंचाने में पटना विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पीयू देश को भी आगे लेकर आया है। पीयू ने पीढ़ियों को बनाया है।
4-शिक्षा का उद्देश्य है दिमाग को खाली और खुला करना लेकिन हमारा जोर हमेशा दिमाग को भरने में रहा।
5-मोदी ने कहा, हर राज्य में वरिष्ठ सिविल सर्विसेज के अधिकारी पटना विश्वविद्यालय के पढ़े हुए होते हैं।
6-बिहार में सरस्वती और लक्ष्मी को एक साथ चलाना है।
5-देश का शायद ही कोई राज्य ऐसा होगा, जहां बिहार से अधिकारी नहीं होगा।
7-बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार संकल्पित है।
8-मैं 100 से ज्यादा लोगों से रोज मिलता हूं लेकिन बिहार के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है।
9-2022 तक बिहार को समृद्ध राज्यों की श्रेणी में लाना है।
10-स्टार्ट-अप की दुनिया में जल्द ही होगा भारत का शीर्ष स्थान, हमें स्पर्धा को चुनौती के रूप में लेना होगा।
11-हमारे देश में शिक्षा सुधार बड़े धीरे रहे हैं और मतभेद तेज रहे हैं।
12-दुनिया की पहली 500 यूनिवर्सिटी में भारत का नाम नहीं है।
13-मोदी ने कहा, कई अच्छे काम मेरे लिए बाकी है।
14-एक वक्त था जब स्कूल कॉलेज में सीखने जाते थे लेकिन आज चुनौती ये है कि पुराना जो है उसे कैसे भुलाया जाए।
15-10 प्राइवेट और 10 सरकारी यूनिवर्सिटी को दिए जाएंगे 10 हजार करोड़ रुपये, इनका चयन नेता नहीं करेंगे।

Similar News