महाराजगंज में एटीएम से कटे और रंगे नोट निकलने पर लोगों का हंगामा

Update: 2017-10-25 07:19 GMT
महराजगंज - जिले के परतावल स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से बुधवार की सुबह 500 के कटे व रंगे नोट निकलने से उपभोक्ता आक्रोशित हो गए। उसके बाद उपभोक्ताअों ने परतावल-कप्तानगंज मार्ग जाम कर दिया गया। बाद में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
बताया जा रहा है कि सुबह कुछ उपभोक्ताओं ने एटीएम से पैसा निकाला तो नोट सही निकला, लेकिन क्यूम नामक उपभोक्ता को 500 के पांच नोटों में कोई कटा हुआ मिला तो कोई रंगा हुआ मिला। इसी तरह इंद्रेश कुमार व दीपक सिंह समेत कई अन्य उपभोक्ताओं को रंगे हुए नोट मिले। उसके बाद उपभोक्ता उत्तेजित हो गए। उन्होंने तुरंत रास्ता जाम कर दिया।
उपभोक्ताओं का कहना था कि बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक कर्मियों द्वारा जानबूझकर एटीएम में कटा हुआ नोट डाला गया है। उपभोक्ताअों ने कहा कि उन्होंने एटीएम से जितना भी पैसा निकाला है, वह कटा हुआ है।
पैसे को बैंक द्वारा नहीं लिया गया तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी। रोड जाम होने की सूचना मिलने पर परतावल पुलिस चौकी और श्यामदेउरवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया।

Similar News