लखनऊ LDA वीसी का ओएसडी के ऑफिस में छापा, 70 फाइलें जब्त

Update: 2017-11-19 02:10 GMT
सीएम योगी आदित्यनाथ के तीन दिन में फाइलों के निस्तारण के फरमान के बाद अब सख्ती शुरू हो गई है। एलडीए वीसी ने शनिवार को कार्यालय में औचक छापेमारी की। इसमें पीसीएस अधिकारी और ओएसडी राजेश शुक्ला के कमरे से करीब 70 फाइलें जब्त की गईं। इनमें 29 फाइलें ऐसी मिलीं, जिन्हें 10 दिन से लेकर तीन महीने तक लटकाया गया था।
मामले में ओएसडी से जवाब तलब करने के साथ उनसे बल्क सेल (कॉमर्शियल प्रॉपर्टी) का काम छीन लिया गया है। सुबह करीब दस बजे जब कार्रवाई हुई तब तक ओएसडी कार्यालय भी नहीं पहुंचे थे। वीसी ने सचिव, उप सचिव अम्बी बिष्ट और जनसम्पर्क अधिकारी अशोक पाल सिंह के कमरे का भी निरीक्षण किया। हालांकि यहां से कोई फाइल जब्त नहीं की गई।
एलडीए में पहली बार किसी वीसी ने फाइलों को बेवजह लटकाए जाने की शिकायत मिलने के बाद किसी पीसीएस अधिकारी के कमरे में छापेमारी कर फाइलें जब्त करने की कार्रवाई की। इससे प्राधिकरण में हड़कम्प मचा रहा। शासन से भी नाराजगी जताए जाने के बाद वीसी पीएन सिंह निरीक्षण को अचानक सुबह पौने दस बजे ही ऑफिस पहुंच गए।
वे सीधे भूतल पर बने ओएसडी राजेश शुक्ला के कमरे में गए। तब तक वे आए भी नहीं थे। उनके कमरे में रखीं फाइलों को उन्होंने कर्मचारी से उठवाया। वहीं, ओएसडी कैम्प का स्टाफ भी तब तक नहीं पहुंचा था। वहां लम्बित फाइलों की जानकारी लेने को वीसी ने एक कर्मचारी बैठाया और कहा जब स्टाफ आए तो जितनी फाइलें अलमारी में मिले सब लेकर पहुंचो। स्टाफ आने पर यहां से भी फाइलें जब्त की गईं।
वीसी सिंह ने कहा कि जो भी फाइलें लटकाई र्गईं वह उस व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है जिसका काम है। इनका समय से निस्तारण नहीं होना एक तरह से उस व्यक्ति को परेशान ही करना है। सीएम का आदेश है कि तीन दिन में फाइलों को निस्तारित कर दिया जाए। बताया कि जो फाइलें ओएसडी के ऑफिस से मिलीं उनमें 29 ऐसी थीं जिन्हें 10 से लेकर 90 दिन तक लटकाया गया था। यह गलत है। फाइल पर उचित निर्णय लेकर उसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
उप सचिव को मिला बल्क सेल का काम
कार्रवाई के बाद ओएसडी राजेश शुक्ला से बल्क सेल का काम भी छीन लिया गया। अभी तक वे बल्क सेल (कॉमर्शियल प्रॉपर्टी), रेंट और सिस गोमती के सम्पत्ति का काम देखते थे। अब यह काम उप सचिव डीएम कटियार को दे दिया गया है। इस संबंध में वीसी की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
मामले पर एलडीए वीसी पीए सिंह ने कहा कि ओएसडी से नोटिस जारी कर पूछा गया है कि वह बताएं कि किस वजह से फाइलें इतने दिनों तक उनके यहां लम्बित थीं। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। सभी अधिकारियों को साफ कह दिया गया है कि यदि किसी ने अपने स्तर पर बेवजह फाइल लटकाई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Similar News