उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के आगरा रोड की गिहार कालोनी निवासी बिरजू गिहार की जेल में मौत होने से गुस्साए परिजनों और कैदियों ने जमकर हंगामा किया।कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिरजू पेशी पर आया था। पेशी से लौटते वक्त उसकी हालत बिगड़ गई और इसके बाद उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गौरतलब है कि बिरजू 20 अगस्त को एक मोर मारने के आरोप में जेल गया था।