पुलिस ने दीवार पर दे मारा प्यासे कैदी का सिर, मौत से बवाल

Update: 2016-08-23 20:19 GMT

उत्‍तर प्रदेश में मैनपुरी के आगरा रोड की गिहार कालोनी निवासी बिरजू गिहार की जेल में मौत होने से गुस्साए परिजनों और कैदियों ने जमकर हंगामा किया।कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिरजू पेशी पर आया ‌था। पेशी से लौटते वक्त उसकी हालत बिगड़ गई और इसके बाद उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गौरतलब है कि बिरजू 20 अगस्त को एक मोर मारने के आरोप में जेल गया था।

पानी मांगा तो पुलिस ने दीवार में मारा सिर

मंगलवार को पेशी पर आया था और इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ गई थी। परिजनों का आरोप है कि बिरजू को प्यास लगी थी, उसने पुलिस वालों से पानी मांगा लेकिन पानी देने की बजाए पुलिसवालों ने उसका सिर दीवार पर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने इसी आरोप के आधार पर पुलिस और जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

मोर मारने के आरोप में जेल जाने वाले बिरजू पर डकैती समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे।

Similar News