पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संगीन आरोप, हार्दिक जेल जाने के बाद बन गया करोड़पति
नई दिल्ली: पाटीदार आरक्षण आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल के खिलाफ उसके ही साथियों ने मोर्चा खोल दिया है।
उसके साथी चिराग और केतन पटेल ने हार्दिक पर आंदोलन के पैसों से ऐशो-आराम करने का संगीन आरोप जड़ा है। इतना ही नहीं, आरोप यह भी लगाया गया है कि हार्दिक ने आंदोलन के नाम से जो पैसे जुटाए गए उनसे उसने आंदोलन के शहीदों की मदद नहीं की बल्कि वह और उसके चाचा दोनों करोड़पति बन गए। कहा यह भी गया कि हार्दिक के लिए इस्तेमाल होने वाली महंगी कारें, महंगे कपड़े और ऐशो-आराम की जिंदगी आंदोलन की बदोलत है।
पाटीदार आरक्षण समिति की ओर से हार्दिक को लिखे गए एक सार्वजनिक खत में हाॢदक को यह धमकी भी दी गई कि अगर वह अभी भी नहीं समझा तो कई ऐसे राज हैं जो दूसरे खत से सार्वजानिक होंगे। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति की ओर से सोमवार को एक खत हार्दिक को लिखा गया जिसे सार्वजनिक किया गया।