मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को पत्नी और सांसद डिंपल यादव के साथ विधानभवन के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में सजी पूर्व मुख्यमंत्रियों और विधानसभा अध्यक्षों की ऑयल पेटिंग्स देखने पहुंचे। गैलरी का उद्घाटन सोमवार को सीएम अखिलेश ने किया था। बता दें कि इन तस्वीरों को बनाने में पूरे एक साल का वक्त लगा है। बता दें कि सीएम ने उद्घाटन समारोह में मायावती सहित सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को न्यौता भेजा था लेकिन मायावती इसमें शामिल नहीं हुई थीं। विधानसभा सत्र के आखिरी दिन भी अखिलेश यादव ने कहा कि बुआ जी ने अपनी मूर्तियां लगवाईं लेकिन हमने विधानसभा में उनकी पेंटिंग लगवा दी है।