तांत्रिकों द्वारा तंत्र क्रिया से लोगों के कष्ट दूर कर उन्हें ठगने और महिलाओं का शारीरिक शोषण करने का मामला तो आता ही रहता है. लेकिन मेरठ में एक तांत्रिक को ऐसा करना बहुत महंगा पड़ गया. मेरठ के मेडिकल थाना इलाके के यूनिवर्सिटी रोड पर एक महिला ने तांत्रिक की चप्पल से जमकर पिटाई की. तांत्रिक को पीटते देख मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए.
दरअसल, मेरठ के फूलबाग कॉलोनी निवासी एक महिला की बेटी का अपने ही पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते घर में आये दिन झगड़ा होने लगा. घर में कलह को खत्म करने के लिए महिला ने तांत्रिक ओमपाल से संपर्क किया. ओमपाल कई दिनों तक महिला को गुमराह कर रहा था.
उसके बाद तांत्रिक ओमपाल ने महिला ने कुछ पैसा और शराब की बोतल ले ली. उसके बाद तांत्रिक ने महिला से उसकी बेटी के साथ तांत्रिक क्रिया करने की बात कही. बस इतना सुनने के बाद महिला ने चंडी का रूप धारण कर लिया और तांत्रिक की चप्पल से जमकर धुनाई की.लेकिन इस तांत्रिक की पिटाई के बाद अन्य लोग भी सबक लेंगे और अन्धविश्वास के चक्कर में पड़कर लूटने से बचेंगे.