सैफई (इटावा) हजारो लडकियों को मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने वाले गोरखपुर के अभिषेक यादव के खिलाफ सैफई की एक महिला ने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो फेशवुक पर अपलोड कराकर बदनाम करने को आरोप लगाया है।
सैफई निवासी सुघर सिहं की पत्नी सपना सिहं ने बताया कि गोरखपुर का यश भारती सम्मानित अभिषेक यादव मेरे पति का मित्र है लेकिन चुगलखोर व शातिर होने के कारण मेरे पति ने उससे मित्रता खत्म कर ली। मेरे पति ने थाना सैफई में राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, व अन्य के खिलाफ फेशवुक पर अपमानजनक, अभद्र, गन्दी पोस्ट अपनी टाइमलाइन पर अपलोड करने की शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें मुख्य अभियुक्त आई के यदुवंशी समेत 13 लोगो के खिलाफ शिकायत हुयी थी। बाद मे जानकारी हुयी कि आई के यदुवंशी अपने फेशवुक वाल पर मेरे और मेरे पति के लिये वहुत ही गन्दा लिख रहे है और मेरी और मेरी पति की फोटो पोस्ट कर बदनाम करने की नियत से खुद अभिषेक यादव लिखवा रहे है। और दर्जनो फर्जी आईडी चला रहे है। आई के यदुबंशी ने जो भी फेशबुक पर पोस्ट किया उसको अभिषेक यादव ने अपने 200 से अधिक मित्रोे से शेयर कराया और उन मित्रों ने सैकडों लोगो को टैग किया है इसमें अभिषेक यादव के पिता अशोक यादव, भाई विजय यदुबंशी, टीम मैनेजर प्रशान्त शुक्ला, ड्राइवर उदय प्रताप यादव, निजी अंगरक्षक लालू यादव व राजेश यादव, नूर मोहमद, अवनीन्द्र कुमार सिहं वाराणसी, अजीत सिहं प्रियदर्शिनी कालौनी अलीगंज लखनऊ, अरूण कुमार मुम्बई, मोहित यादव भरथना, अनीश यादव गोरखपुर, कुॅवर दीप सिहं, अभी यदुबंशी, तीसरी आॅख, इरशाद अली, ऋषभ यादव भरथना, अखिलेश यादव लखनऊ समेत लगभग 200 लोग शामिल है। अभिषेक यादव ने मित्रो को फोन करके, फेशबुक पर एसएमएस करके मेरे व मेरी पति के खिलाफ लिखी पोस्ट को शेयर कराया है।इससे समाज मे मेरे पति की छवि घूमिल हुयी है। अभिषेक यादव ने फोन करके मेरे पति को यह भी कहा कि जिसके खिलाफ तुमने पुलिस में शिकायत की है वह मेरा दोस्त है। लिखाया है वह मेरा दोस्त है और तुम्हारे और तुम्हारी पत्नी के खिलाफ अभी कितना गन्दा लिखवाऊगा देख लेना।
पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की जाॅच शुरू कर दी है। वही 1090 लखनऊ पर भी सपना सिहं ने शिकायत दर्ज करायी है और 1090 के प्रभारी को स्क्रीनशूट भेजे है अभिषेक यादव के कहने पर 100 से अधिक लोगो ने फर्जी व अपमानजनक पोस्टो को शेयर किया है।
सुघर सिहं पत्रकार
सैफई इटावा 9457262323,9027639292