अपनी चोट के सीन पर अक्षय ने फैंस को दी सफाई

Update: 2016-09-04 10:59 GMT

शहर में 16 अगस्त से शूटिंग कर रहे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म में लगी चोट के सीन ने फैंस को बेहाल कर दिया। परेशान फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआ की, उनकी हालत को लेकर जब चिंता जताई तो अक्षय को मजबूरन सफाई देनी पड़ी।

राजधानी में अपनी मूवी जाली एलएलबी-2 का शूट पैकअप कर मुंबई लौटे अक्षय ने होटल ताज से अमौसी एयरपोर्ट जाते समय अपनी शूटिंग का लास्ट सीन ट्वीट किया, जिसमें उनके हाथ में प्लास्टर बंधा था, जिसको लेकर फैंस में हाय तौबा मच गई।

गोरखपुर के एक फैन ने उनकी सलामती को लेकर अक्षय से सवाल-जवाब भी कर डाले तो अक्षय ने पहले लिखित में जवाब दिया कि वे बिल्कुल ठीक हैं, उसके बाद भी जब फैन नहीं माना तो अक्षय ने मुंबई में उतरने के बाद कार में चलते हुए 9-10 सेकंड का वीडियो शूट कर ट्वीट किया कि वे बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त हैं।


अक्षय का पैकअप, सफेद बारादरी के पास चेज शूट किया
जाली एलएलबी-2 की शूटिंग में शनिवारको अक्षय कुमार के शूट का पैकअप हो गया है। शनिवार को अक्षय कुमार ने क्रू के साथ कैसरबाग सफेद बारादरी के सामने की सड़क पर चेज के सीन पूरे किये, ये वो सीन थे जब अक्षय पर गोली और वो अपराधियों को दौड़ा रहे थे। इसके बाद उन्होंने कुछ शूट लालबाग स्थित एक कॉलेज में भी फिल्माए।

प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इसके बाद उन्हें दोपहर की फ्लाइट से मुंबई लौट गए। लौटने के समय उन्होंने होटल स्टाफ के साथ कुछ फोटो भी खिंचवाए और उन्हें ट्वीट भी किया। राजधानी में 9-10 सितंबर तक चलने वाली शूटिंग में अब हुमा कुरैशी समेत अन्य स्टार शूट करेंगे।


Similar News