आज से, जमकर होगी 'डेटागिरी'

Update: 2016-09-05 02:03 GMT

रिलायंस जियो की बहुप्रतीक्षित 4-जी मोबाइल सेवा सोमवार से देश भर में शुरू हो रही है. खुशी की बात तो यह है कि शुरुआत में 31 दिसंबर तक सभी उपभोक्ता कॉल और डेटा सेवा (इंटरनेट) का मुफ्त में लाभ ले सकते हैं.

अब वो वक्त दूर नहीं है जब पूरा देश जल्द ही जियो के वाई-फाई हॉट स्पॉट से जुड़ जाएगा. यही नहीं दूसरे राज्यों में जाने पर रोमिंग की टेंशन से आजादी मिलेगी.

इसके बाद कॉल की सुविधा जीवन भर के लिए मुफ्त रहेगी और ग्राहकों को सिर्फ डेटा सेवा के इस्तेमाल के लिए शुल्क देना होगा. इसके लिए कंपनी ने अलग अलग डेटा पैक की घोषणा की है.

जियो सर्विस में इतनी सारी खूबियां हैं कि जिसे आप जानकर हैरत में पड़ जाएंगे. मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में मुकेश अंबानी ने कहा कि हम भारतीय गांधीगीरी में भरोसा रखते हैं, अब समय है 'डाटागीरी' का है.

जियो नेटवर्क पर फ्री में एसएमएस और रोमिंग के अलावा बेहद कम कीमत में 4G डाटा मिलेगा. यहां तक कि जरूरत पड़ने पर जियो को 5G, 6G पर भी अपग्रेड किया जा सकता है. आइए जानें रिलायंस के जियो सर्विस की खूबियां-:

1. 5 सितंबर से देश में जियो की कमर्शियल सर्विस शुरू हो जाएगी. ये रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर होगा जिसके तहत 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो की वॉयस, डेटा और वीडियो सेवाएं पूरी तरह से फ्री होंगी.

2.जियो दुनिया का सबसे सस्ता डेटा देगी. जियो का बेस्ट क्वालिटी ब्राडबैंड नेटवर्क होगा. जियो में सभी वॉयस कॉल फ्री होंगे. जियो में रोमिंग भी फ्री होगा.

3. मार्च 2017 तक देश की 90 फीसदी जनता तक रिलायंस जियो की सेवाएं पहुचानें का लक्ष्य है. जियो के बाद देश में डाटा की दिक्कत नहीं होगी.

4. दिसंबर 2017 तक जियो ऑफर फ्री रहेगा. मुंबई.. दिल्ली में  1 सितंबर 2016 से जियो की सेवाएं शुरू हो रही हैं.

5. आधार कार्ड से 15 मिनट में जियो कनेक्शन लिए जा सकते हैं.

6. ऐप के जरिए 300 से ज्यादा चैनल फ्री मिलेंगे.

7. जियो सिनेमा के जरिए 6000 फिल्में देखी जा सकेंगी.

8. जियो म्यूजिक में 10 मिलियन गाने हैं.

9. जियो मनी के जरिए लोग कैशलेस ट्राजैक्शन कर सकते हैं.

10. सभी ऐप यूजर्स के लिए एक साल तक फ्री होंगे.

11. मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि रिलांयस जियो में बढ़ते डेटा यूज के साथ चार्ज कम होता जाएगा. जियो 50 रुपये में 1 जीबी डेटा देगा.

12. जियो का मोबाइल वीडियो नेटवर्क होगा. जियो को 5जी, 6जी पर भी अपग्रेड किया जा सकता है.

13. जियो दुनियाभर में सबसे सस्ता डाटा देगा. जिसके लिए 4जी एलटीई स्मार्टफोन लाइफ 2999 रुपये में लॉन्च किया गया है.

14. जियो टीवी से 300 लाइव चैनल देखे जा सकते हैं. हेवी डाटा इस्तेमाल के लिए 4999 प्रति महीने का प्लान है जिसके तहत 75 जीबी 4जी डाटा फ्री मिलेगा.

15. रिलायंस जियो में दीवाली और न्यूईयर पर कोई ब्लैक आउट डे भी नहीं होगा.

16. कंपनी देश भर में वाई-फाई हॉट स्पॉट लगा रही है. रिलायंस जियो में स्टूडेंट्स को 25 फीसदी अतिरिक्त डेटा मिलेगा और उनको क्लॉस में फ्री वाई-फाई भी दिया जाएगा.

17. जियो नेटवर्क पर एसएमएस भी फ्री होंगे और अंतर्रराष्ट्रीय रोमिंग रेट सबसे सस्ती होगी.

18. 5 सितंबर से जियो का वेलकम ऑफर शुरू हो रहा है. जियो का कमर्शियल लॉन्च 31 दिसंबर 2016 को किया जाएगा.

Similar News