कानपुर का ग्रीनपार्क इतिहास रचने जा रहा 22 सितंबर को भारत का 500वां टेस्ट मैच होगा

Update: 2016-09-13 05:59 GMT

कानपूर  : 22 सितंबर को शुरू होने वाले टेस्ट मैच के साथ ही यह भारत का 500वां टेस्ट मैच होगा। ऐसे में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ यानी यूपीसीए इसे यादगार मैच बनाना चाहता है। ऐसे में उसने भारत में रह रहे उन सभी जीवित कप्तानों को बुलाने का निर्णय लिया है जिन्होंने अब तक टीम इंडिया की अगुआई की है। बुलाए जा सकते हैं ये कप्तान इस खास अवसर पर जिन भारतीय ​क्रिकेट कप्तनों का बुलाया जा सकता है वे हैं सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, कपिल देव, रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़, के. श्रीकांत आदि शामिल हैं।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने यह जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि यह ग्रीनपार्क का सौभाग्य है कि भारतीय क्रिकेट टीम यहां अपना 500वां मैच खेल रही है। इसके लिए वे विशेष तैयारियां कर रहे हैं।
कप्तानों को यहां बुलाकर विशेष प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जा सकता है। इसके साथ ही पूर्व टेस्ट कप्तानों के लिए स्पेशल डिनर पार्टी भी आयोजित की जा सकती है। इस बार ग्रीन पार्क को विशेष तरीके से सजाया जाएगा।
भारत का 500वां टेस्ट मैच होने की वजह से इस मैच की टिकट कीमतें भी कम रख गई हैं। राजीव शुक्ला की मानें तो 26 हजार की क्षमता वाला यह स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा।
इसके साथ ही इस मैच को स्कूली बच्चों और दिव्यांग बच्चों को मुफ्त में दिखाया जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें 19 सितंबर तक कानपुर पहुंच सकती हैं।


Similar News