चाचा शिवपाल की हुई जीत, पुराने विभागों के साथ संभालेंगे पार्टी का अध्यक्ष पद

Update: 2016-09-16 14:33 GMT

यूपी में चाचा शिवपाल और भतीजे सीएम अखिलेश यादव के बीच खिंची तलवारे मुलायम के दखल देने के बाद शांत हो गयीं हैं. जिसके चलते अखिलेश के कई फैसलों को बदला जायेगा. बताया जाता है कि शिवपाल के सभी 8 विभाग उन्हें वापस किये जायेंगे. इसके साथ ही शिवपाल सरकार के कैबिनेट मंत्री के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.

मुलायम के सामने रखी अखिलेश ने शर्त 

सूत्रों के मुताबिक पार्टी मुखिया और पिता मुलायम सिंह के सामने सीएम अखिलेश यादव ने भी  यह शर्त रखी है कि चुनाव के टिकट बंटवारे की पावर उनको दी जानी चाहिए. फिलहाल इन शर्तों के बाद चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच खिंची तलवारे अपनी-अपनी म्यानों में वापस लौट गयीं हैं. बताया जाता है कि शनिवार को सुबह इस बात की घोषणा पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव करेंगे. यही नहीं खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की भी वापसी सरकार में की जा सकती है.

Similar News