सुंदर भाटी गैंग के 5 शार्प शूटर अरेस्ट, सपा कैंडिडेट के मर्डर का बना रहे थे प्लान
नोएडा.एसटीएफ ने सुंदर भाटी गैंग के 5 शार्प शूटर को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया। एसटीएफ के अनुसार इन शूटरों ने एक सपा प्रत्याशी और उसके भाई की हत्या का प्लान बनाया था। बदमाशों के पास से पिस्टल, 10 मोबाइल और 1 कार बरामद की गई। इनकी गिरफ्तारी इकोटेक से की गई।
सपा प्रत्याशी के मर्डर की बनाई योजना
- इनकी पहचान हरिया पवन, बंटी शर्मा, आजाद, गोली ऊर्फ अनिल और ब्रजेश शर्मा के रूप में हुई है।
- पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 25 सितंबर को नरोली प्रधान ज्ञानेंद्र की हत्या का प्लान था।
- उसके बाद हरेन्द्र दादपुर की हत्या की पैरवी कर रहे उसके भाई रवि काना और पत्नी बेवन नागर की हत्या की योजना थी। बेवन नागर सपा विधायक प्रत्याशी हैं।
- इसके अलावा हरिया अपने गांव में रंजिश के चलते एक डबल मर्डर भी करना चाहता था।
- हरिया बेहद खतरनाक अपराधी है और इस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी जैसे 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
- हरिया ने अपने इन्ही साथियों के साथ दिल्ली, ग्रेटर नॉएडा, गाजियाबाद और बागपत में 12 से अधिक लूट पिछले तीन महीनों में की है।
कालू भाटी और अंकित गुर्जर को जेल से भगाने का बनाया था प्लान
- इन लोगों का दादपुर हत्याकांड में जेल में बंद कालू भाटी को पुलिस कस्टडी से भगाने का प्लान था।
- इन लोगों का दादपुर हत्याकांड में जेल में बंद कालू भाटी को पुलिस कस्टडी से भगाने का प्लान था।
- कालू भाटी इनके गैंग का सक्रिय अपराधी है।
- कालू को भगाने के बाद अंकित गुर्जर को पुलिस कस्टडी से भगाने की योजना थी।