प्रदेश में बनेंगी सात और तहसीलें

Update: 2016-09-23 02:02 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जल्द ही सात और तहसीलें बनाई जाएंगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहराइच के मिहीपुरवा को नई तहसील बनाने की घोषणा की। वहीं राजस्व परिषद ने छह नई तहसीलों के सृजन को मंजूरी दी।

मुख्यमंत्री से गुरुवार को समाज कल्याण राज्य मंत्री वंशीधर बौद्ध के नेतृत्व में बहराइच बलहा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इन लोगों ने वहां मिहीपुरवा को नई तहसील बनाने की मांग की। मुख्यमंत्री नई मिहीपुरवा तहसील के सृजन की घोषणा करते हुए कहा कि यह तहसील बन जाने से स्थानीय जनता को सुविधा होगी और प्रशासनिक व्यवस्था भी बेहतर बनेगी।

गुरुवार को ही राजस्व परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश छह और तहसीलों के सृजन को मंजूरी दी गयी। तय हुआ कि चंदौली में नौगढ़, पीलीभीत में कलीनगर व अमरिया, कन्नौज में हसेरन, शाहजहांपुर में कलां व मैनपुरी में कुरावली तहसीलों का सृजन होगा। बैठक में संबंधित मंडलायुक्त और जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Similar News