छेड़छाड़ की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए पुलिस करेगी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई

Update: 2016-09-25 02:18 GMT

उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल के आयुक्त आलोक सिन्हा ने अपराध, विशेषकर महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं में वृद्धि पर नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।  आयुक्त सभागार में कानून, शांति व्यवस्था और अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक में आयुक्त ने मुख्य अपराधों के उन गवाहों को सुरक्षा उपलब्घ कराने के निर्देश दिए जिन्हें अभियोजन विभाग ने पीला कार्ड दिया है। कानून व्यवस्था व अभियोजन कार्यों की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने अपने जनपदों में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति बनाकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने बुलंदशहर के एसएसपी को जनपद से गुजरने वाले राजमार्ग पर पुलिस चौकियों की संख्या बढ़ाने और वहां से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों व उनमें बैठे लोगों की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए। डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान में 66 वाहनों का चालान : मेरठ और बागपत जनपद में आरटीओ व रोडवेज के संयुक्त तत्वाधन में 21 सितंबर से 23 सितंबर तक चलाए गए विशेष अभियान में 66 डग्गामार वाहनों के चालान काटे गए और 28 को जब्त कर करीब छह लाख रुपए का टैक्स व जुर्माना वसूल किया गया।

मेरठ सम्भाग के सम्भागीय परिवहन अधिकारी कमल गुप्ता ने बताया कि डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाए अभियान में मेरठ जनपद के दो एआरटीओ, बागपत के एक एआरटीओ, और मेरठ के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आर के वर्मा ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि मेरठ के प्रथम क्षेत्र में 26 वाहनों का चालान किया गया, 10 वाहनों को जब्त किया गया जिनसे 26 हजार रुपए का जुर्माना और करीब एक लाख रुपए टैक्स के रूप में वसूल किए गए। जिले के द्वितीय क्षेत्र में 21 वाहनों का चालान किया गया, सात वाहनों को जब्त किया गया जिनसे 1 लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना और 93 हजार हजार रुपए टैक्स के रूप में वसूल किए गए। बागपत में 19 वाहनों का चालान किया गया, 11 वाहनों को जब्त किया गया जिनसे 98 हजार रुपए का जुर्माना और 53 हजार हजार रुपए टैक्स के रूप में वसूल किए गए।

Similar News