सिंधु समझौते पर पीएम मोदी की खरी-खरी, कहा- खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते
पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत हर विकल्प पर विचार कर रहा है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु नदी के पानी के समझौते को लेकर समीक्षा की. इस बैठक में पीएम ने अधिकारियों से कहा कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते. हम समझौते पर पुनर्विचार करने के लिए गंभीर हैं.
पीएम ने कहा कि अब तक पाक के साथ 112 बैठकें. अब आतंक के माहौल में बातचीत नहीं की दा सकती.