मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक के खिलाफ सोमवार को अरेस्ट वारंट जारी किया गया। मंत्री जी के बेटे समेत तीन अन्य लोगों पर निवेशकों से 80 करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगा है। बता दें अभिषेक भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं और अभिषेक भार्गव श्रद्धा सबूरी कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड नाम की वित्तीय कंपनी के संचालक मंडल में प्रबंधक की हैसियत से कार्यरत हैं। यही वो चिटफण्ड कंपनी है जिसने लोगों को 80 करोड़ का चूना लगाया है।
अभिषेक सहित अन्य पांच आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस अभी अभिषेक समेत इन चार लोगों पंकज कुमार, नितिन बलेचा हरियाणा, जितेंद्र सिंह और दीपक गावा हरियाणा की तलाश कर रही है। न सभी को 13 अक्टूबर को न्यायालय में पेश होने का आदेश भी दिया है। इन लोगों ने भोपाल, रायसेन और सागर में करीब 400 लोगों को ठगा है. 400 से ज्यादा लोगों से इन आरोपियों से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को चूना लगाया।
अभिषेक भार्गव का कहना है कि मैंने न तो किसी श्रद्घा सबूरी कंपनी को जानता हूं और न ही उन्हें जानता हूं, जिन्हें व्हाट्सएप पर मेरा साथी बताया जा रहा है।मैंने कोई कंपनी नहीं बनाई और न ही किसी कंपनी में किसी के साथ साझेदारी की है। गिरफ्तारी वारंट सुनकर मैं भी हतप्रभ हूं। कल रायसेन जाकर पता करता हूं कि मेरा नाम कहां से आ गया।