रोहित ने बचाई भगवा बिग्रेड की लाज, बाकी पदों पर सछास का प्रदर्शन बेहतर रहा

Update: 2016-10-01 03:18 GMT

इलाहाबाद : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव इस बार कई मायनों में खास रहा। अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी रोहित मिश्र ने शानदार जीत हासिल की। रोहित के अलावा संयुक्त सचिव पद पर अभिषेक पांडेय ही जीत हासिल कर सके।

वहीं प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी समाजवादी पार्टी से जुड़े समाजवादी छात्रसभा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजीत यादव 'विधायक' को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। बीते साल उचित जानकारी न देने पर अजीत का पर्चा खारिज हो गया था। अध्यक्ष को छोड़कर सारे पदों पर सछास का प्रदर्शन बेहतर रहा। बीते 2015-16 में सछास प्रत्याशी अजीत यादव का पर्चा खारिज हो गया था। इसके बाद सछास ने निर्दलीय प्रत्याशी ऋचा सिंह को समर्थन देकर चुनाव जितवाया था। अध्यक्ष को छोड़कर हर महत्वपूर्ण पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रत्याशी विजयी हुआ। उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त सचिव व सांस्कृतिक सचिव पद पर एबीवीपी प्रत्याशी को जीत मिली थी।

छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की खुलेआम धज्जियां उड़ीं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर के बाहर की सड़क पंफलेट व दीवार एवं बिजली के खंभे पोस्टर एवं होर्डिगों से पाट दिये गए। यही नहीं इविवि परिसर के अंदर लगे पोस्टर व होर्डिग नहीं हटाए गए। मतदान के दौरान प्रत्याशी अधिकतर प्रत्याशी परिसर के अंदर व पोलिंग बूथों के अंदर बिना रोक-टोक के भ्रमण करते नजर आए। सभी प्रत्याशी छात्र-छात्रओं पर खुद को वोट देने का दबाव बना रहे थे। यहीं नहीं कुछ पूर्व छात्रनेता भी परिसर में कुछ प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाते नजर आए।

विश्वविद्यालय का परिणाम रात करीब साढ़े 11 बजे आया। अध्यक्ष पद पर अजीत अपनी हार खबर सुनते ही कैंप में लौट आए। यह देख समर्थक भड़क उठे और वह अजीत को लेकर लाइब्रेरी गेट पर धरने पर बैठ गए। पुलिस जब उन्हें समझाने पहुंची तो वह उलझ गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें जबरन उठाया तो छात्र आक्रोशित हो गए। इसके बाद पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मची तो एक के बाद एक बम भी फूटने लगे। इस पर पुलिस और आरएएफ के जवानों ने पथराव व बमबाजी करने वालों को दौड़ा लिया और जो मिला, उसकी जमकर पिटाई की। इससे कई छात्र चुटहिल हो गए। सीओ कर्नलगंज डीपी तिवारी ने बताया कि हार से नाराज अजीत यादव के समर्थकों ने उपद्रव व पुलिस पर पथराव किया है। उसके और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

Similar News